सागर । मध्य प्रदेश में कांग्रेसियों को प्रताड़ित किए जाने वाले मामलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने कांग्रेस सांसद और और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शनिवार को सागर पहुंचे. यहां उन्होंने ने शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में अलग-अलग दलों की सरकार रही है लेकिन प्रतिशोध की भावना से कभी किसी ने काम नहीं किया लेकिन इस दफा की शिवराज सरकार कांग्रेस के प्रति प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है. उनके मकान-दुकान तोड़े जा रहे हैं, झूठे मामला दर्ज किए जा रहे हैं आतंक और भय का माहौल बनाया जा रहा है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस को पूरे प्रदेश से इस तरह की शिकायतें मिली हैं जिन पर पार्टी काम कर रही है. दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने आज सागर जिले के बीना, खुरई, सागर और सुरखी क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ित कांग्रेसियों से मिले.

मंत्रियों की शैली को बनाया मुद्दा
दिग्विजय सिंह ने आज पत्रकारों से चर्चा में सागर जिले के निवासी और शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत की शैली के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह को घेरते हुए उन्होंने कहा कि पहले मैं भूपेंद्र सिंह को सज्जन समझता था लेकिन वे कुछ और ही निकले. उनके विधानसभा क्षेत्र खुरई में अधिकारी गुलामों की तरह काम कर रहे हैं. एसडीएम और एसडीओपी अपने पदों का दायित्व भी नहीं निभा रहे हैं. मेरे सीएम के दस साल के कार्यकाल में एक भी उदाहरण बता दें जब मैंने भूपेंद्र सिंह को परेशान किया हो.

उन्होंने कहा कि यही हाल राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के क्षेत्र सुरखी का है. मेरे पास एक मंदिर की जमीन का मामला आया है. यदि कोई मंदिर की जमीन को लेकर कब्जा करेगा तो कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी.

खुरई से लडूंगा चुनाव
पत्रकारों ने पूछा कि खुरई में तो कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो गई है अब यहां से चुनाव कौन लड़ेगा? तो दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया कि कांग्रेस में प्रत्याशियों की कोई कमी नहीं है. यदि जरूरत पड़ी तो मैं खुरई से विधानसभा का चुनाव लडूंगा.

तिरंगा और संविधान से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी ने तिरंगा यात्राएं निकालीं. उसी तिरंगे को लेकर भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी निकाल रहे हैं, जिसमें बीजेपी सरकार मामले दर्ज करा रही है. सागर जिले में तिरंगा लेकर निकले कांग्रेसियों पर मामले दर्ज करा दिए गए, उनके मकान तोड़े गए. उन्होंने कहा कि वास्तव में बीजेपी का कभी तिरंगा और सविधान से कोई मतलब नहीं रहा है. सिंह ने कहा कि संघ के नागपुर कार्यालय में तिरंगा नहीं धराया गया.

‘आखिर चीन से क्यों डरते हैं पीएम मोदी’
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा, “आखिर चीन से पीएम मोदी क्यों डरते हैं. चीन भारतीय सीमा में घुसा इसकी सूचना आर्मी ने दी लेकिन कुछ नहीं कर सके. मोदी सरकार की नीतियों से भारत में चीन को बाजार मिला आज भारत की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई.” दिग्वजीय सिंह ने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के बयानों पर कहा कि कथा वाचकों को देव पीठ से राजनैतिक बयान नहीं देना चाहिए. यह गलत है.

‘कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए विधायक अब वहीं रहें’
कमलनाथ सरकार को तोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायकों के कांग्रेस में अंतरात्मा की आवाज पर वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी आत्मा की आवाज उन्हीं के पास रहे और वे वहीं रहें.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज आदिवासी नेता और आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. आनंद राय से मिलने सागर सेंट्रल जेल भी गए. राय से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि जेल में उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है. रतलाम में बिरसा मुंडा की प्रतिमा अनावरण को लेकर जिस मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है उस समय डॉ. आनंद राय नहीं थे. उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया गया है.