भोपाल । ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदी में गड़बड़ी उजागर कर सुर्खियों में आए आईएएस अधिकारी लोकेश जांगिड़ को अभी तक भोपाल पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है। पुलिस महानिदेशक को भेजे शिकायती पत्र की जांच के लिए पीएचक्यू ने भोपाल डीआईजी इरशाद वलि को जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि डीआईजी को अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है और न ही जांगिड़ को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। डीआईजी ने जांगिड़ से मिलकर फोन कॉलर के संबंध में कुछ फिजिकल एविंडेंस मांगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला है।
जांगिड़ ने जांच अधिकारी से मांग की है वे सिग्नल (सोशल मीडिया प्लेटफार्म)से डाटा रिकवर करवाएं। डाटा रिकवर कराने के लिए पीएचक्यू को गृह विभाग से अनुमति लेनी पड़ेगी। पीएचक्यू सूत्रों के अनुसार अभी तक भोपाल पुलिस ने सिग्नल से डाटा रिकवर कराने के लिए कोई मांग नहीं की है। सूत्रों के अनुसार आईएएस लोकेश जांगिड़ को जान से मारने की धमकी की शिकायत मिलने के बाद पीएचक्यू के आला अधिकारियों ने तत्काल शासन के संज्ञान में यह मामला लाया गया। इसके बाद राज्य शासन के निर्देश पर पीएचक्यू ने इस मामले की जांच डीआईजी को सौंपी। डीआईजी ने जांगिड़ से मिलकर शिकायत के संंबंध में पूछताछ भी की। हालांकि अभी तक जांगिड़ को किसी तरह की अतिरिक्ति सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। आईएएस को जान से मारने की धमकी की शिकायत के बाद पीएचक्यू से लेकर मंत्रालय तक चर्चाओं का दौर गर्म है।
शासन चाहेगी तभीसिग्नल से मिलेगा डाटा
आईएएस लोकेश जांगिड़ ने शिकायत में कहा है कि उन्हें सिग्नल के जरिए कॉल आया। सिग्नल से अज्ञात कॉलर का नंबर पूरा नहीं आता है। भोपाल पुलिस ने उन्हें जांच में मदद का भरोसा दिया है। डीआईजी ने गृह विभाग को पत्र लिखकर सिग्नल से डाटा एक्सेस करने का भरोसा दिलाया है। हालांकि इस दिशा में पलिस आगेे नहीं बढ़ी है।
एसोसिएशन ने जांगिड़ से खुद को अलग किया
आईएएस एसोसिएशन ने खुद को लोकेश जांगिड़ मामले से अलग कर लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत केसरी के अनुसार जांगिड़ का व्यवहार उचित नहीं है। ऐसे में एसोसिएशन ने खुद को अलग कर लिया है। जांगिड़ को कई वरिष्ठ अधिकारियों ने समझाने की कोशिश भी है, कि वे उचित फार्म पर अपनी बात रखें।
इस तरह मिली आईएएस को धमकी
आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ को फोन पर धमकी मिली है। आरोपी ने गुरुवार रात 11: 49 बजे फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल कर जांगिड़ को छह महीने की छुट्टी पर जाने को कहा है। कॉलर ने कहा ‘तू जानता नहीं है कि तूने किससे पंगा लिया है। अगर तुझे जान प्यारी है, तो मीडिया से बात करना और लिखना बंद कर दे। तू अपने बच्चे की भी खूब फोटो डालता है। कल से छह महीने की छुट्टी पर चले जाओ।