टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री और देवों के देव महादेव फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया बहुत जल्द शादी के बंधन में बनने जा रही हैं। वही सोनारिका भदोरिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फोटो और वीडियो शेयर किया करती हैं। अब इसी में सोनारिका भदोरिया ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। इस वीडियो में सोनारिका भदोरिया के हाथों में ड्रिप नजर आ रही है।

सोनारिका भदोरिया ने शेयर किया वीडियो

सोनारिका भदोरिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर लगाया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस के हाथों में ड्रिप लगी नजर आ रही है। इस दौरान एक्ट्रेस मुस्कुराती नजर आ रही है वही सोनारिका के परिवार के कुछ सदस्यों के हाथों में भी ड्रिप नजर आ रही है। दरअसल आपको बता दें सोनारिका और उनकी फैमिली इंटरावेनस थैरेपी ले रही है। इस ड्रिप के जरिए उनकी बॉडी में इंपॉर्टेंट न्यूट्रिएंट्स पहुंचा जा रहे हैं इससे उनकी बॉडी टाॅयर्ड होती है और एनर्जी मिल जाती है।

देवों के देव महादेव में नजर आ चुकी है सोनारिका

आपको बता दे सोनारिका भदोरिया देवों के देव महादेव में माता पार्वती का किरदार निभाती हुई नजर आई थी। इस किरदार से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली है। इसके अलावा तुम देना साथ मेरा, इश्क में मरजावां जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।