नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते नगारिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंध को 31 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले इंटरनेशलन फ्लाइट्स 31 दिसंबर तक के लिए प्रतिबंधित थीं। हालांकि इस दौरान वंदे भारत मिशन के तहत जाने वाली उड़ानें जारी रहेंगी। डीजीसीए के मुताबिक केवल चयनित उड़ानों को ही संचालन की अनुमति होगी। वहीं दूसरी ओर नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि भारत और ब्रिटेन के बीच विमान सेवाएं सात जनवरी तक स्थगित रहेंगी और इसके बाद कड़े नियमों के तहत इनका संचालन किया जाएगा। आपको बता दें कि इस साल कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च से ही कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रतिबंधित हैं। हालांकि उस समय घरेलू उड़ानों को भी प्रतिबंधित किया गया था। लेकिन 25 मई से घरेलू उड़ानें फिर शुरू हो गईं।