ग्वालियर। ग्वालियर के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में भगवान श्री राधाकृष्ण को लगभग 100 करोड़ रूपये कीमत के जेवरात पहनाये गये। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। भगवान की प्रतिमाओं को जेवरात पहनाने से पहलने महापौर डा. शोभा सतीश सिकरवार, निगम आयुक्त किशोर कान्याल, निगम सभापति मनोज तोमर, गुना शिवपुरी के सांसद केपी यादव, ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने विधिवत पूजा अर्चना की, उसके बाद राधाकृष्ण की प्रतिमाओं को हीरे, जवाहरात, पन्ना से जड़े सोने, चांदी के आभूषण व सोने का मुकुट पहनाया गया।
जन्माष्टमी के मौके पर बैंक लाकर से आभूषण निकालकर आज गोपाल मंदिर में उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया गया। इस दौरान सीसीटीव्ही की निगरानी में भगवान की प्रतिमाओं को जेवरात पहनाये गये। दोपहर 12 बजे मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आम जनता के दर्शनार्थ मंदिर के पट खोल दिये गये। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी जिस कारण मंदिर परिसर में दो सैकड़ा से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये। स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।
भगवान राधाकृष्ण के श्रृंगार में सफेद मोती वाला पंचगढ़ी हार, सात लढ़ी का हार 52 असली मोती और 55 पन्ने, सोने के तोड़े, सोने, पुखराज व माणक जणित मुकुट, नकसिक श्रृंगार के जेवर, भगवान के भोजन के चादी के बर्तन, भगवान की समई, इत्रदान, पिचकारी, धूपदान, चलनी, सांकड़ी, छत्र, मुकुट, गिलास, कटोरी, कुंभकरिणी, निरंजनि आदि प्रदर्शित की गई। यह श्रृंगार दर्शन देर रात्रि तक चला। इसके बाद आरती कर कड़ी सुरक्षा में गहने निगम कोषालय में तथा उसके बाद बैंक में जमा कराये जायेंगे।
मंदिर पर आकर्षक सजावट
जन्माष्टमी के मौके पर आज गोपाल मंदिर में आकर्षक विद्युत सजावट की गई और धर्मप्रेमियों द्वारा प्रसाद आदि वितरण की व्यवस्था भी की गई।