भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनजातीय वर्ग की तरक्की के बीना विकास अधूरा है। ख्यमंत्री चौहान का आज गोंड समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री निवास आकर उनका अभिनंदन किया। गोंड समाज द्वारा रानी कमलापति की स्मृति को स्थाई बनाने के प्रयासों के लिए विशाल पुष्पहार पहनाकर मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत और अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री निवास में रानी कमलापति अमर रहे और रानी तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान, बिरसा भगवान की जय के नारे भी समवेत स्वर में गूंजे।