इंदौर। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, ने कहा है कि कई मामलों में डेंगू कोविड से भी ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने लोगो से इसे लेकर सतर्कता बरतने की अपील की।
डेंगू को लेकर आज से प्रारंभ किए गए जन जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर मनीष सिंह निगम आयुक्त प्रतिभा पाल डीआईजी मनीष कपूरिया मालवा मिल क्षेत्र की पतरे वाली बस्ती में पहुंचे। यहां इन अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी कि वे अपने आसपास और घर में कहीं भी पानी एकत्रित नहीं होने दें क्योंकि डेंगू का लारवा कई दिनों तक इसी एकत्रित पानी में ही पनपता है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि डेंगू को लेकर जागरूकता बहुत आवश्यक है