नई दिल्ली: बुधवार देर रात जंतर-मंतर पर पुलिस और धरने पर बैठे पहलवानों के बीच झड़प और तीखी बहस के बाद मामला गर्मा गया है. ऐसे में पहलवान गीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े किए हैं. गीता ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह पुलिसकर्मियों से घिरी हुईं दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर जाने से रोका गया है.

पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए गीता ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने उनके सामने दो ही रास्ते रखे थे, या तो अपने घर वापस चले जाओ या फिर पुलिस स्टेशन चलो. इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह पुलिस से जंतर-मंतर पर जाने की अपील करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पोस्ट के कुछ देर बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसे उन्होंने बहुत दुखद लिखा है.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात हुए हंगामे के बाद खिलाड़ियों ने कहा है कि उनकी लड़ाई सरकार से नहीं है बल्कि उनकी लड़ाई सिर्फ बृजभूषण शरण सिंह से है. वहीं पहलवानों के समर्थन में ओलंपिक में मेडल जीत चुके बॉक्सर विजेंदर सिंह भी उतर आए हैं. विजेंदर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि वह खिलाड़ी होने के नाते पहलवानों के साथ खड़े हैं.

इतना ही नहीं विजेंदर ने कहा है कि जब इस स्तर के खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो सकता हैं तो आम जनता के साथ क्या-क्या होता होगा. उन्होंने सवाल उठाए हैं कि दिल्ली पुलिस ने आखिर किसके इशारे पर ये सब किया है. विजेंदर ने कहा है कि जो लोग पहलवानों का साथ दे रहे हैं उनका धन्यवाद, वहीं जो लोग साथ नहीं दे रहे हैं वह याद रखें कल उनकी बारी आ सकती है.

वहीं धरने पर बैठीं पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि देश का गौरव सड़कों पर भटक रहा है, और हरियाणा सीएम को संज्ञान लेना चाहिए, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. वहीं बजरंग पुनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर दोहराया है कि उनकी यह लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं है. उनकी लड़ाई सिर्फ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ है. पहलवानों ने कहा है कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा.