भोपाल । बिजली वितरण कंपनी बिजली चोरों से समझौता करेगी। बिल की राशि में 30 फीसदी की छूट दी जाएगी और ब्याज पूरा माफ किया जाएगा। समझौता करने वाले उपभोक्त को एक मुश्त राशि जमा करनी होगी। यह राशि 10 जुलाई को आयोजित नेशनल लोक अदालत में किया जाएगा।
बिजली कंपनी पिछले पांच महीने से बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला रही है। दिन व रात में कनेक्शन की जांच की जा रही है। कंपनी प्रबधन ने अधिकारियों के टारगेट भी निर्धारित किए हैं। जो अधिकारी टारगेट पूर नहीं कर पा रहा है, उसे अगले महीने की वेतन रोक दी जाती है। इसके चलते शहर में 1 हजार से ज्यादा बिजली चोर पकड़े गए। इन लोगों को बिल जारी हो चुके हैं। लेकिन बिल जमा नहीं कर रहे हैं। बिजली कंपनी ने लोक अदालत में समझौते के लिए मसौदा तैयार किया है। 30 फीसदी की छूट दी जाएगी। यह छूट कोर्ट के बाहर व कोर्ट के अंदर लंबित मामलों में दी जाएगी। बिजली कंपनी ने समझौता करने के लिए उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। हालांकि बिजली कंपनी बिजली चोरों के खिलाफ जो अभियान चला रही है। वह लगातार चलता रहेगा। जिससे बिजली चोरी पर अंकुश लग सके। इसके लिए बिजली कंपनी का पूरा महकमा लगा हुुुआ है। साथ ही बिजली उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूलने के लिए कंपनी लगातार अभियान चला रही है। जिससे कंपनी अधिक से अधिक राजस्व जुटा सके।
Good cavrage