दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पलंदी चौराहा पर आरएसएस कार्यालय के समीप आज गुरुवार सुबह एक युवक का शव नाले में संदिग्ध अवस्था में मिला है। युवक के शव पर कुछ पत्थर भी पड़े होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।युवक का शव नाले में पड़ा मिलने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची और पुलिस ने शव का पंचनामा कारवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही को दिशा दी जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार पलंदी चौराहा स्थित आरएसएस कार्यालय के बाहर निकले नाले में गुरुवार सुबह लोगों ने एक अज्ञात शव को डला देखा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई l, सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकालते हुए उसकी शिनाख्ति के प्रयास शुरू किए गए। शिनाख्ती उपरांत युवक की पहचान जिले के किशनगंज ग्राम निवासी संदीप दुबे के रूप में हुई जो वर्तमान में नगर के घंटाघर पर शिवा डोसा के नाम से फूड शॉप का संचालन करता था और कोतवाली थाना क्षेत्र के लोको में निवास कर रहा था। मामले की जानकारी परिजनों को मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा यह बताया गया कि मृतक कल शाम से घर नहीं लौटा था जिसके चलते वह उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन आज सुबह उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा सहित नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी और कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा मौका स्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जांच में जुटे पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है और उसी को ध्यान में रखकर जांच को दिशा दी जा रही है। पुलिस ने मर्ग दर्ज करते हुए प्रारंभिक जांच शुरू की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।