सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से शनिवरा को बड़ी घटना सामने आई. जिले के हिंडाल्को गेट के पास सेप्टिक टैंक से 4 लोगों के अज्ञात शव मिले. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. चारों लोगों की हत्या की आशंका जताई जा रही है. दो लोगों की पहचान हो चुकी है. दोनों मृतक बरगवां थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. पुलिस अन्य लोगों की पहचान कर रही है. आधा दर्जन पुलिस बल मौके पर मौजूद है.