पेद्दापल्ली: तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज माता-पिता ने उसके 19 साल के प्रेमी की कथित तौर पर हत्या कर दी. दोनों ने उसकी कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि साई कुमार ने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और वह खेती करता था.
पुलिस ने बताया कि वह अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम करता था और वे दोनों पिछड़े वर्ग के अलग-अलग समुदायों से संबंध रखते थे. बताया जा रहा है बेटी के साथ युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों इस बात से काफी नाराज चल रहे थे. कुछ दिन पहले उन्होंने युवक को इस बात के लिए मना भी किया था की उनकी बेटी से दूर रहे, लेकिन इसके बाद भी वो दोंनो एक दूसरे से दूर नहीं रह रहे थे. इसी वजह से नाराज पिता ने युवक की हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि लड़की के माता-पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे और उन्होंने कुमार को अपनी बेटी से दूर रहने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी. पुलिस ने बताया कि नाराज माता-पिता ने गुरुवार रात को कुमार के जन्मदिन पर कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया. उसने कहा कि गंभीर रूप से घायल कुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने लड़की के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.