अलवर । राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल रैलियां और सभाओं का आयोजन कर रहे हैं। रैली में भीड़ जुटाने के लिए राजनीतिक दल तमाम हथकंडे अपनाते हैं। भाजपा की ओर से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक सभा में डांस का वीडियो वायरल हो रहा हैं।
BJP के मंच पर जमकर लगाए गए ठुमके
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं की तस्वीर लगी हुई है और मंच पर लड़की डांस कर रही है। विपक्षी दलों का दावा है कि बीजेपी की सभा में भीड़ नहीं आ रही थी, ऐसे में डांस के सहारे भाजपा भीड़ जुटाने की कोशिश कर रही है। वीडियो अलवर का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
महावीर सिंह चौधरी ने लिखा, ‘अलवर जिले में प्रत्येक विधानसभा में भीड़ लाने के लिए परिवर्तन यात्रा में अश्लील डांस का सहारा लिया गया है।’ कैलाश कटारिया ने लिखा, ‘इसमें अश्लील जैसा कुछ नहीं है, ये भी विचारे कलाकार हैं। जो अपना जीवन यापन कर रहे हैं, बॉलीवुड वाले अश्लील कपड़े पहन कर नाचते हैं तो वो सभी को हीरो लगते हैं।’ आदित्य ने लिखा, ‘हमारा अलवर भी बिहार से कम थोड़ी है।’
युवराज सिंह ने लिखा, ‘कहीं पर नेता जी खुद लौंडा डांस देख रहे हैं तो कहीं स्टेज से लोगों को डांस दिखाया जा रहा है, वाकई हमारे देश की जनता भगवान भरोसे है।’ @DkDubr66631 ने लिखा, ‘युद्ध, प्रेम और राजनीति में हर चीज जायज है लेकिन जो पार्टी राष्ट्रीय संस्कृति को कायम रखने का दावा करती है, वह इस तरह की हरकत करें तो यह वाकई निंदनीय है।’
दरअसल भीड़ की कमी को देखते हुए हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों से रागनी कलाकारों को बुलाया गया था। इस दौरान मंच पर जमकर महिलाओं ने ठुमके लगाए। भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान हुए इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद कांग्रेस समेत तमाम विरोधी बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं।