गोल्ड कोस्ट : 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत की शुरुआत गोल्ड मेडल से हुई. स्टार बॉक्सर एमसी मेरी कॉम ने 48 किलो ग्राम वर्ग में नॉर्दर्न आयरलैंड की क्रिस्टिना ओहारा को 5-0 से शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत को 18वां गोल्ड मेडल हासिल हुआ. पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरी कॉम का कॉमनवेल्थ में यह पहला पदक है. मेरी कॉम के गोल्डन पंच के बाद भारत को बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल मिला. 46-49 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अमित को इंग्लैंड के गलाल याफी ने 3-1 मात दी.
भारत के खाते में अब तक कुल 44 मेडल आ चुके हैं. वह 18 गोल्ड, 12 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है. भारत की महिला हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल मैच में इग्लैंड से 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ियों को मौके तो कई मिले, लेकिन वो गोल नहीं कर पाईं. अब भारत की पुरुष हॉकी टीम भी ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
भारतीय पहलवान सोमवीर पुरुषों की 86 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए. उन्हें पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम ने 10-0 से मात दी. उधर, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक 62 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. साक्षी ने अपने पहले मैच में कैमरून की बर्थ इमिलिएने इटाने गोले को 10-0 से मात देकर विजयी शुरुआत की.
पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भारत के संजीव राजपूत और चैन सिंह ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. संजीव 1180 के अंकों के साथ टॉप रहे है. इसके अलावा चैन सिंह ने 1166 का स्कोर किया और वो दूसरे नंबर पर रहे.
टेबल टेनिस के डबल्स के गोल्ड मेडल मैच में भारत के अंचत शरत कमल और साथियान गणनसेकरन अपना दावा ठोकेंगे. इसके अलावा हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की जोड़ी पुरुषों के डबल्स मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेगी.
भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने महिला सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल 1 के एक अहम मुकाबले में उन्होंने सिंगापुर की टीअनवी फैंग को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्त दी. मनिका ने यह मुकाबला 12-10, 5-11, 11-8, 5-11, 5-11, 11-9, 13-11 (4-3) से शिकस्त दी.
टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी को शिकस्त झेलनी पड़ी है. भारत के अचंत शरत कमल और मौमा दास की जोड़ी को सिंगापुर के खिलाफ एक अहम मुकाबले में 3-2 से हार झेलनी पड़ी. दूसरे मिक्स्ड डबल्स में भारत की मनिका बत्रा और साथियान गणाशेखरन को इंग्लैंड की जोड़ी ने मात दी.
एथलेटिक्स के ट्रैक एंड फील्ड से भारत को पदक की उम्मीद है. जैवलिन थ्रो, ट्रिपल जंप 400 मीटर रिले पुरुष और 400 मीटर रिले रेस में महिला टीम से मेडल की उम्मीद की जा रही है.