बुलंदशहर: यूपी में शिक्षामित्र हरेंद्र शर्मा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हरेंद्र शर्मा की पत्नी ने अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ मिलकर उसे बिजली का झटका दिया था। इसके बाद हार्ट अटैक बताकर हरेंद्र के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच परिजनों ने शक होने पर पुलिस से मदद मांगी और पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया।

क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में हरेंद्र शर्मा शिक्षामित्र थे। उनकी पत्नी नेहा ब्यूटी पार्लर का काम किया करती थी। फेसबुक पर नेहा की दोस्ती रवि नाम के बीटेक के छात्र से हुई और दोनों के बीच प्यार पनपने लगा। नेहा और रवि एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे लेकिन हरेंद्र के रहते ऐसा संभव नहीं था।

नेहा और रवि दोनों ने हरेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए साचिश रची। उन्होंने 20 सितंबर को हरेंद्र को नशीला पदार्थ पिलाया। इसके बाद नशे की हालत में उसे बिजली का झटका देकर मौत के घाट उतार दिया।

गुमराह करने की कोशिश
नेहा ने अपने ससुराल वालों को बताया कि हरेंद्र को हार्ट अटैक आया था, जिससे उसकी मौत हो गई। हरेंद्र की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी लेकिन परिजन उसकी मौत का विश्वास नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और मदद मांगी।

पुलिस ने अंतिम यात्रा रोककर शव का पोस्टमार्टम कराया और पड़ोसियों से पूछताछ की तो नेहा और रवि के संबंधों के बारे में पता चला।

दोनों आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हरेंद्र को दाह संस्कार के लिए ले जाने के दौरान परिवार को कुछ शक हुआ और फिर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नशीला पदार्थ खिलाने और करंट से मौत की जानकारी मिली है।

पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया कि नेहा और रवि के बीच अफेयर था। इसके बाद पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो कई तथ्य सामने आए जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।