उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां दबंगों ने एक व्यक्ति को तीन मंजिला मकान से लटकाकर बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। आइए जानते है इस पूरे मामले को विस्तार से…

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि  अनूपशहर इलाके में मुकेश नामक एक शख्स को तीन मंजिला मकान की छत से लटकाकर पीटने की घटना सामने आई है। पीड़ित की पत्नी ने पुलिस में तहरीर दी और आरोप लगाया कि 15 मार्च को गांव के ही अजय और उसके पुत्र विजय ने उनके घर पर हमला किया। आरोपियों ने मुकेश को तीसरी मंजिल से लटकाकर बेरहमी से पीटा। घटना रुकमणी बिहार कॉलोनी की बताई जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है।

वायरल हो रहा वीडियो

बुलंदशहर के अनूपशहर में हुए इस क्रूर कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग युवक को तीसरी मंजिल से लटकाकर पीट रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे लेकर गुस्से में हैं। पीड़िता की पत्नी ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की अपील की है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। अनूपशहर के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है। सीओ ने यह भी आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाएं फिर से न हो सकें।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?                                                                

वहीं इस पूरी घटना पर अनूपशहर के CO गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि- “पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।