नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसे जिला चिकत्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जवान एक दिन पहले ही छुट्टियां खत्म कर घर से ड्यूटी पर लौटा था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नीमच के सीआरपीएफ परिसर में तड़के पांच बजे एक दिन पहले ही छुट्टियां खत्म होने पर घर से लौटकर आए प्रथम बटालियन के जवान सौरभ पिता तरसीम उम्र 26 वर्ष निवासी होशियारपुर पंजाब ने अपने बैरक के बाहर खुद की सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुन जवान पहुंचे और सौरभ को तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि जवान ने आत्महत्या से पहले अपने भाई और अन्य परिजनों को कुछ मैसेज किए थे, जिसमें पैसे के लेन-देन का जिक्र किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआरपीएफ अधिकारी जांच में जुट गए हैं। वहीं, घटना कैंट थाना क्षेत्र में होने से पुलिस ने भी मर्ग कायम का मामले की जांच शुरू कर दी है। सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान मृतक जवान सौरभ के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए होशियारपुर पंजाब के लिए लेकर रवाना हुए।