मुंबई।   भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें आखिरकार सच साबित हुईं। गुरुवार को दोनों ने आधिकारिक रूप से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया। उनके वकील ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “तलाक हो गया है। शादी भंग हो गई है।” हालांकि, उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

इससे पहले, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पारिवारिक अदालत को 20 मार्च तक तलाक पर फैसला सुनाने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने छह महीने की अनिवार्य कूलिंग पीरियड से छूट देने की भी मंजूरी दी थी, जिससे तलाक की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकी।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों अलग रह रहे थे। उन्होंने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी और कूलिंग पीरियड माफ करने की मांग की थी।

तलाक के बाद दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं। हालांकि, इस मामले पर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।