इंदौर। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव सीताराम येचुरी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उनका दिल्ली एम्स में फेफड़े के संक्रमण का इलाज चल रहा था। वह कई दिनों से वेंटिलेटर के सपोर्ट पर थे।सीताराम येचुरी को 19 अगस्त को तेज बुखार आया था। उसके बाद वह AIIMS दिल्ली में भर्ती हो गए थे।

25 दिन से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। CPI(M) ने बयान देते हुए कहा कि कॉमरेड सीताराम येचुरी काफी बीमार थे। उनकी सांस नली में संक्रमण हो गया था। उनका गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया है।