मुंबई । टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए शीजान खान को कोर्ट ने 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया । इस आदेश के बाद शीजान के वकील ने कहा कि पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। आगे जांच अभी बाकी है।

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में ठाणे जिले की वालिव पुलिस ने तुनिषा के को-स्टार शीजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 306 में मामला दर्ज किया है।

आपको बता दें कि एक दिन पहले टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा एक टीवी सीरियल के सेट पर मृत पाई गईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने इसको आत्महत्या माना है। ठाणे जिले के वालिव पुलिस सीनियर इंस्पेक्टर कैलाश बार्वे ने मीडिया से बातचीत में तुनिषा की मौत की पुष्टि की थी।

तुनिषा ने अपने कॅरियर की शुरुआत 2015 में टीवी सीरियल भारत का वीर पुत्र, -महाराणा प्रताप से की थी। उसके बाद उन्होंने चक्रवर्ती सम्राट में भी काम किया। इश्क सुभान अल्लाह इंटरनेट वाला लव, जैसे सीरियल्स में काम किया था। 2016 में तुनिषा ने फिल्म फितूर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।