चंडीगढ़: चंडीगढ़ की एक अदालत ने अभिनेत्री उपासना सिंह द्वारा फिल्म प्रमोशन विवाद से जुड़े दायर एक मामले में मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू को नोटिस जारी किया है. सिविल जज जूनियर डिवीजन की एक अदालत ने हरनाज कौर को 7 सितंबर 2022 तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

उपासना सिंह ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘बुआ’ का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. उपासना सिंह ने 4 अगस्त को हरनाज कौर संधू के खिलाफ एक दीवानी मुकदमा दायर किया था, जिसमें हरनाज़ कौर संधू से कथित तौर पर एक अनुबंध का उल्लंघन करने और उनके बीच समझौते के संदर्भ में अपने दायित्वों का पालन न करने के लिए 1 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा किया था.

क्या है मामला
उपासना सिंह ने कहा कि उन्होंने हरनाज संधू को अपने बैनर संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के तहत वर्ष 2020 में एक पंजाबी फीचर फिल्म “बाई जी कुट्टंगे” में मुख्य कलाकार के रूप में साइन किया था. उपासना ने दावा किया कि 13 दिसंबर, 2020 को हस्ताक्षरित एक समझौते के माध्यम से, दोनों पक्षों के बीच विशेष रूप से यह सहमति हुई थी कि वह फिल्म प्रमोशन की प्रचार गतिविधियों के दौरान खुद को आभासी रूप से उपस्थित होकर खुद को उपलब्ध कराएंगी.

मिस यूनिवर्स बनने के बाद बदला व्यवहार
उपासना ने आरोप लगाया कि हरनाज को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाए जाने और विश्व स्तर पर पहचान मिलने के तुरंत बाद उनका व्यवहार बदल गया. उन्होंने आरोप लगाया कि हरनाज़ संधू ने प्रोडक्शन हाउस के साथ-साथ अन्य सभी संबंधित हितधारकों द्वारा किए गए सभी संचारों को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया. उसने एक भी संदेश या उसे भेजे गए किसी भी ई-मेल का जवाब नहीं दिया. उपासना का कहना है कि मिस यूनिवर्स की ओर से इस तरह के व्यवहार के परिणामस्वरूप फिल्म ने अपने वितरकों को खो दिया, इसकी रिलीज की तारीख से समझौता किया गया और अंततः रिलीज़ की तारीख 27 मई, 2022 से 19 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई है.