ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज आठ साल पुराने एससी-एसटी एक्ट और मारपीट का आरोप में सुनवाई की। कोर्ट ने नरेंद्र सिंह कुशवाह से कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था, लेकिन विधायक पेश नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी। सुनवाई ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है।
सरकारी वकील धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बाबूलाल जमोर ने 2015 में नरेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया था। मामले में चार आरोपी बनाए गए थे, जिसमें बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी शामिल हैं। हालांकि, विधायक के वकील ने हाजिरी माफी के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन कोर्ट ने उसे अस्वीकार कर दिया। कोर्ट ने आदेश का पालन करने के लिए ग्वालियर और भिण्ड के पुलिस अधीक्षक को निर्देश भी दिया है। विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह इस बार वे भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए हैं।