बड़वानी । जिले के राजपुर पुलिस ने धर्म परिवर्तन के मामले में आरोपी दंपती को गिरफ्तार किया है।
राजपुर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि फरियादी प्रकाश पुत्र राजाराम चौहान निवासी ग्राम मंदिल ने रिपोर्ट दर्ज की थी कि आरोपित अनार सिंह और उसकी पत्नी लक्ष्मी द्वारा गरीब आदिवासी महिलाओं को अपने घर नवलपुरा बुलाकर उन्हें ईसाई धर्म के बारे में बता कर अपनाने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है।
इसमें गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता, निशुल्क चिकित्सा, शिक्षा सुविधा व रोजगार देने आदि की बात कही जा रही है।
प्रकाश चौहान की सूचना पर अनार सिंह जमरे व उसकी पत्नी लक्ष्मी के विरुद्ध मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस टीम ने अनार सिंह के घर पहुंचकर निरीक्षण किया तो ईसाई धर्म का साहित्य, पेनड्राइव, कुछ रुपए व अन्य साधन मिले, जिन्हें जप्त किया गया। पुलिस में दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया है, पूछताछ की जा रही है।