बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बेदरे इलाके से अगवा हुए इंजीनियर का आज घटना के एक दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका है। पुलिस उसकी लगातार खोजबीन कर रही है। इधर, अपहृत इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी सोनाली पावर ने अपने पति की सकुशल रिहाई के लिए मार्मिक अपील की है। सोनाली ने अपनी दोनों मासूम बेटियों का हवाला देते हुए अपने पति को सकुशल छोड़ने की अपील की है। मीडिया के जरिये सोनाली ने कहा है कि उनके पति रोजी रोटी के लिए काम करने बस्तर आए हैं। वे पेशे से इंजीनियर हैं। उनको जो कोई भी अपने साथ लेकर गए हैं, उनसे विनम्र अपील है कि वे उन्हें सकुशल छोड़ दें।

  सोनाली ने कहा है कि उनकी दो छोटी छोटी बेटियां हैं। पिता के अगवा होने की बात सुनकर वे काफी उदास हैं और डरी हुई हैं। अपहरणकर्ताओं से अपील करते सोनाली ने कहा कि उनके अलावा हमारा इस दुनिया में कोई नहीं है। आप से विनती है कि मेरे पति को छोड़ दीजिये। बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र में इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल का काम करवाने निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर अशोक पवार साइट पर गए हुए थे। इसी दौरान शुक्रवार की शाम ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे कुछ नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया। नक्सली उनके साथ एक मिस्त्री को भी अपने साथ लेकर चले गए हैं।