नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और कॉलेजों को सोमवार से खोलने का निर्णय लिया गया है! और सभी कार्यालय भी पूरी क्षमता से खुलेंगे।

सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में प्रतिबंधों में और छूट देने का फ़ैसला किया गया। कक्षा नौवीं से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार से खुलेंगे जबकि 14 फ़रवरी से नर्सरी से सभी कक्षाओं के स्कूल खुलेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय भी पूरी क्षमता से खुलेंगे। सभी जिम, स्पा और स्वीमिंग पुलों को खोला जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नाईट कर्फ़्यू अब रात 11 बजे से सुबह पाँच बजे तक जारी रहेगा। सभी रेस्टोरेंट भी रात 11 बजे तक खुलेंगे।