राजगढ़। दुनिया भर में तबाही मचा रहा कोरोना एक बार फिर डरा रहा है। राजगढ़ जिले में डेंगू, चिकनगुनिया के बीच एक मरीज में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं। पेशेंट का जिला अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।

राजगढ़ जिला चिकित्सालय डॉक्टर सुधीर कलावत ने कहा कि एक मरीज दो डॉन पहले आया था। उस समय वह ज्यादा गंभीर नहीं था। लेकिन उसके लंग्स में लगातार इंफेक्शन बढ़ रहा था। कोरोना के समय कोरीड स्कोर देखकर कोरोना की पुष्टि करते थे। यह मरीज 5 कोरीड में है। हम कह सकते हैं कि यह सौ प्रतिशत कोरोना है। आज कोरोना पेशेन्ट को भोपाल रेफर किया जा सकता है ।