देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमता नजर आ रहा है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नये मामलों में रोजाना कमी आ रही है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर बढ़े हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 523 नए मामले सामने आए और 50 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 487 नए मामले सामने आए थे, जबकि 45 और मरीजों की मौत हुई थी।

दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 0।68 फीसदी हो गई है। यहां कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,497 हो गया है। जबकि राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 8060 हो गई है। 30 मार्च के बाद ये संख्या सबसे कम है, 30 मार्च को सक्रिय मरीजों की संख्या 7429 थी। वहीं, होम आइसोलेशन में अभी 3813 मरीज हैं। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.56 फीसदी हो गई है। 21 मार्च के बाद से ये सबसे कम दर है, 21 मार्च को सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.55 फीसदी थी।

वहीं, दिल्ली में रिकवरी दर बढ़कर 97.72 फीसदी हो गई है। 21 मार्च के बाद से ये दर सबसे ज्यादा है, 21 मार्च को रिकवरी दर 97.75 फीसदी थी। देश की राजधानी में 24 घंटे में 1161 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। डिस्चार्ज हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 13,95,892 हो गया है। जबकि 24 घंटे में 77,174 टेस्ट हुए। इस तरह से टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,96,03,764 पर पहुंच गया है।

इसमें RTPCR टेस्ट 53,688 और एंटीजन टेस्ट 23,486 हुए हैं। दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 14,324 है और यहां कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी है। बात अगर पूरे देश की करें तो पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,32,364 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 2,713 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, नए मामले और मौत के आंकड़ों में गुरुवार को जारी संख्या के मुकाबले कमी आई है। दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भी आंकड़ों में कमी आती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *