मुम्बई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि फिल्ममेकर करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में कई लोग कोविड-19 के नए वेरिएंट से संक्रमित हो गए। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले लोग ओमिक्रॉन के वेरिएंट बी5 और बी6 से संक्रमित हुए हैं।
बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि यह ध्यान देने वाली बात है कि शाहरुख खान, कटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में भाग लेने के बाद कोविड -19 वायरस से संक्रमित पाए गए थे। ऐसी खबरें आ रही हैं कि पार्टी में शामिल हुए 50 से 55 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि हुई है। इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क पहनने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने सीएम उद्धव ठाकरे से भी बूस्टर खुराक को अनिवार्य बनाने पर विचार करने का अनुरोध किया है क्योंकि यह अभी के लिए वैकल्पिक है।’ सकारात्मकता दर के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर सहित 6 जिलों में बढ़ रहा है। गौरतलब है कि करण जौहर ने अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी। पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।