भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में सितंबर महीने में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों में 15 दिन बाद फिर से राहतभरी खबर है। अब प्रदेशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के नीचे आई है। इसके पहले 2 सितंबर को 91 एवं 3 सितंबर को 101 मरीज थे। स्वास्थ्य संचालनालय ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि 24 घंटे में 6 नए मरीज मिले हैं।
इस दौरान 18 मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज भी हुए। नए मरीजों में से विदिशा में 3, ग्वालियर,जबलपुर एवं झाबुआ में एक-एक पॉजिटिव केस सामने आए। भोपाल वासियों के लिए खुशखबरी यह है कि पिछले तीन दिन से एक भी कोरोना केस नहीं आए हैं। हालांकि एक्टिव केसों की संख्या 14 है। पिछले दिन 2 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए। दूसरी ओर देशभर में एक बार फिर से कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। एक दिन में कोरोना के 30 हजार 773 नए मामले आए हैं।
हालांकि, राहत भरी बात यह है कि एक्टिव मामलों की दर 1 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है। वहीं, ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर 97.68 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार 945 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक देश में कोरोना से 3 करोड़ 26 लाख 71 हजार 167 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब कोरोना के कुल 3 लाख 32 हाजर 158 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल आए मामलों का सिर्फ 0.99 फीसदी है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी लगातार 86 दिनों से 3 फीसदी के नीचे बनी हुई है।