नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण के नए मामलों में अचानक एक दिन में 12 हजार से ज्यादा वृद्धि हुई है और पिछले चौबीस घंटे में 37 हजार से ज्यादा केस पाए गए हैं। ओणम के बाद केरल में भी हालात और खराब हो गए हैं और राज्य में 31,445 मरीज मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में 648 लोगों की मौत हुई है जो एक दिन पहले के 354 के मुकाबले लगभग दोगुना है। इनमें से 288 मौतें महाराष्ट्र और 215 केरल में हुई हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए मामलों के ज्यादा मिलने से सक्रिय मामले भी करीब तीन हजार बढ़े है और कुल एक्टिव केस 3,22,327 हो गए हैं जो कुल मामलों का 0.99 फीसद है। मरीजों के उबरने की दर में मामूली गिरावट आई है और एक दिन पहले के 97.68 फीसद के मुकाबले यह 97.67 फीसद दर्ज की गई है। केरल में कोरोना के 31,445 नए मामले सामने आए हैं। केरल में पाजिटिविटी रेट 19.03 फीसद है।
देश में कोरोना की स्थिति
24 घंटे में नए मामले 37,593 कुल सक्रिय मामले 3,22,327 24 घंटे में टीकाकरण 61.78 लाख कुल टीकाकरण 59.55 करोड़ कुल मामले 3,25,12,366 मौतें (24 घंटे में) 648 कुल मौतें 4,35,758 ठीक होने की दर 97.67 फीसद मृत्यु दर 1.34 फीसद पाजिटिविटी दर 2.10 फीसद सा.पाजिटिविटी दर 1.92 फीसद जांचें (मंगलवार) 17,92,755 कुल जांचें (मंगलवार) 51,11,84,547 किस राज्य में कितने टीके मध्य प्रदेश 17.38 लाख उत्तर प्रदेश 6.62 लाख राजस्थान 4.37 लाख महाराष्ट्र 3.59 लाख गुजरात 2.88 लाख दिल्ली 0.97 लाख झारखंड 0.96 लाख पंजाब 0.78 लाख हरियाणा 0.77 लाख उत्तराखंड 0.61 लाख हिमाचल 0.55 लाख
टीकाकरण का आंकड़ा 60 करोड़ के पार इस बीच देश में टीकाकरण का आंकड़ा 60 करोड़ को पार कर गया है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश को 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे और इसके बाद 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन और 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन और लगे थे। इस बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह जल्द ही टीकाकरण अभियान में जाइडस कैडिला की कोविड-19 रोधी वैक्सीन को शुरू करने के लिए एक बैठक आयोजित करेगा। इस बैठक में किशोरों के टीकाकरण को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि वे पांच सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूल शिक्षकों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने की कोशिश करें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस महीने हर राज्य को योजना के अलावा दो करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराई जा रही हैं।