ग्वालियर। महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा जन-जन की प्रत्याशी हैं, आपकी बेटी हैं, बहू हैं, और आप जो जनता जनार्दन है आप मेरी आन-बान-शान है, आप मेरे परिवार के सदस्यगण है। यह बात आज केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाका चंद्रबदनी, तांगा स्टैंड तिराहे पर एक विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यह ग्वालियर इतिहास का केंद्र हुआ करता था, अब हमारा प्रयास होगा कि यह मध्यप्रदेश का केंद्र बने, भारत का केंद्र बने। आज हम ग्वालियर को आप सबके समक्ष उच्चतम स्तर तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं। यह वही ग्वालियर है जहां 150 वर्ष पूर्व टेªन चला करती थी, 1908 में जब मुंबई में पानी की योजना जिस कंपनी ने बनाई थी ग्वालियर में भी उसी कंपनी ने उसी समय यह योजना बनाई थी। यह ग्वालियर एक विकसित शहर होता था, संस्कृति का केंद्र होता था। आप हमारी भाजपा और हमारे हाथ मजबूत करें तो ग्वालियर का उतना विकास होगा। इस डबल इंजन की सरकार को ग्वालियर में नगर सरकार गठित कर ट्रिपल सरकार की इंजन में परिवर्तित करें, जिससे ग्वालियर का सर्वांगीण विकास हो सकें। उन्हांेने कहा कोरोना काल के संकट में केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार ने हर शहरों में आॅक्सीजन का प्लांट लगवाया, इसमें ग्वालियर भी शामिल है। कोेरोना की दो-दो वैक्सीन का उत्पादन किया, अब तक देश में 200 करोड टीके लग चुके है। आज इस आमसभा में बगैर मास्क के इसलिए खडे़ हैं, क्योंकि हम सबको टीके लग चुके है और इसका श्रेय देश के प्रधान सेवक मा. मोदी जी को जाता है। रही बात विपक्ष की जो लगातार वैक्सीन का मजाक उड़ाते रहे अब वो भी लाइन में लगकर टीके लगवा रहे हैं।
मैंने कोरोना काल में लगातार प्रशासन से बात की, सुविधाएं उपलब्ध कराईं, आॅक्सीजन उपलब्ध कराईं और मरीजों से भी मोबाइल पर बात की। हमने राजनीति नहीं की, जनसेवा की है, जबकि कांग्रेस के नेता कोई सड़क पर था, कांग्रेस तो केवल ट्विटर पर रह गई है, उनके अध्यक्ष भी ट्विटर पर हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 6 जुलाई के मतदान के बाद यह कांग्रेस के लोग कहीं नहीं दिखेंगे और हर संकट में हमारी टीम आपके साथ खड़ी होगी। महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। चूंकि यह वाॅलबाॅल की खिलाड़ी हैं, यह जानती है कि नेट में गेंद कैसे डाली जाती है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का तिरंगा लेकर यह घूमी हैं क्या मेरे और आपके बीच से कोई घूमा है क्या। यह स्व. डाॅ. धर्मवीर की बहू हैं जो दो बार विधायक एवं एक बार महापौर रह चुके हैं उन्होंने डाॅक्टर और वकील दोनों की जिम्मेदारी निभाई है। वह गरीबों को निःशुल्क सेवा देते थे। यह सुमन शर्मा की राजनीतिक पृष्ठभूमि है और दूसरी तरफ जो कांग्रेस प्रत्याशी है उनके क्या कहने, पूरा जीवन अपने लिए अर्पण।
उन्होंने कहा कि श्रीमती सुमन शर्मा की टीम में  शिवराज सिंह,  नरेंद्र सिंह तोमर और मैं और सांसद विवेक शेजवलकर हैं, और दूसरी तरफ बड़ा भाई, छोटा भाई। अब आप बताइए आपको किसको चुनना है। आप महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा एवं 66 के 66 भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाइए, ज्योतिरादित्य सिंधिया आपके समक्ष चैकीदार के रूप में खड़ा रहेगा। हम ग्वालियर का विकास चाहते हैं, प्रगति चाहते है। वहीं उन्होंने स्वर्ण रेखा में रिंग रोड, ऐलीवेटेड रोड, महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से हनुमान बांध तक 12 किमी की रिंग रोड, वेस्टर्न बायपास और 18 सौ करोड़ की सड़कें ग्वालियर में बना रहे हैं, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत महाराज बाडे़ का सौंदर्यीकरण, रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट का आधुनिकरण, चंबल से पेयजल योजना जैसी जानकारी जनता के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी बनें जो गरीबों की सोचे, विचार करें और कार्य करें। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार जनकल्याण की सरकार है। उन्होंने जनता से भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा एवं पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।
आज उन्हांेने वार्ड क्रमांक 66 में सभा, वार्ड क्रमांक 64 में सभा, रोटरी एवं लायंस क्लब के सदस्यों के साथ संवाद, आईआईटीटीएम में 60 फुटा रोड कुम्हरपुरा के सामने चैपाल में संवाद किया।
इस अवसर पर महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, मुन्नालाल गोयल, जयप्रकाश राजौरिया, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, रामवरन सिंह गुर्जर, राकेश जादौन,मंडल अध्यक्षगण केशव सिंह गुर्जर, जयंत शर्मा, उमेश भदौरिया एवं समस्त भाजपा पार्षद प्रत्याशी उपस्थित थे।
महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने क्षेत्र की जनता को नमन करते हुए कहा कि मैं 38 वर्ष से भाजपा की एक सामान्य कार्यकर्ता हूं, संगठन ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी, मैंने उसे पूरी ईमानदारी से निभाई है। संगठन नेतृत्व  शिवराज जी, केंद्रीय मंत्रीद्वय  नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेरे उपर विश्वास कर पार्टी का महापौर प्रत्याशी बनाया है। आपको 20 साल पहले का ग्वालियर और आज के ग्वालियर में स्पष्ट रूप से अंतर नजर आता होगा। यह सब भाजपा शासित सरकारों और भाजपा शासित नगर सरकारों के कारण ही संभव हुआ है। उन्होंने उपस्थित जनता से 6 जुलाई के दिन महापौर प्रत्याशी और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।
बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने महापौर प्रत्याशी के रूप में श्रीमती सुमन शर्मा को चुना है। श्रीमती सुमन शर्मा 38 वर्ष से सेवा कर रही हैं, उनका परिवार भी जनसेवक के रूप में ग्वालियर में प्रतिष्ठित है। 6 जुलाई को मतदान के दिन आपके वोट और सहयोग भाजपा को मिले जिससे ग्वालियर विकास की ओर चल सकें।