नई दिल्ली। सेंट्रल दिल्ली में आईजीआई स्टेडियम गेट संख्या 16 के पास ऑटो पर कंटेनर पलटने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह हुए भीषण हादसे में एक ऑटो ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लाशों को नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आईटीओ के पास रिंग रोड पर शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। एक कंटेनर ऑटो रिक्शा पर गिर गया और इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर ही दम तोड़ने वाले सभी लोग एक ऑटो में सवार थे। हादसे में मारे गए ऑटो ड्राइवर और सवार चारों लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। इसके साथ ही पुलिस हादसे के बाद फरार कंटेनर ड्राइवर की तलाश में भी जुट गई है। कंटेनर से बरामद कागजात के जरिए ड्राइवर और कंटेनर मालिक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।