भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज ही के दिन 1975 में कांग्रेस सरकार ने भारतीय लोकतंत्र का गला घोंटकर देश में आपातकाल लागू किया था। चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि आपातकाल के जरिए आम नागरिकों के अधिकार छीन लिए गए। प्रेस के मुंह पर ताला जड़ दिया गया। विरोध में मुखर होने वाली आवाजों को काल कोठरी के अंधेरों में ठूंसकर चुप कराने का हरसंभव और क्रूरतम प्रयास किया गया।   भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता चौहान ने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस ने आपातकाल लागू कर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का घनघोर पाप किया है। सच्चायी के लिए उठने वाली हर आवाज पर अत्याचार किए गए। लेकिन समय बलवान होता है और इसके करवट बदलते ही आपातकाल लगाकर जनता की शक्ति छीनने वाले स्वयं शक्तिहीन होकर कहीं के नहीं रहे। चौहान ने कहा कि देश में लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व झोंकने तथा आपातकाल की क्रूर यातनाओं को सहते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देने वाले सभी महान व्यक्तियों के चरणों में वे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *