भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस हर चुनाव से पहले अपनी जीत का दावा करती है, लेकिन प्रदेश में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उसकी हार तय है। मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि हर चुनाव से पहले जीत का दावा करने वाली कांग्रेस की 2023 विधानसभा चुनाव में भी हार तय है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार के बाद धनबल, बाहुबल और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर ठीकरा फोड़ने वाली कांग्रेस को जनता उपचुनावों में पहले ही सबक सिखा चुकी है।