भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में महापौर प्रत्याशी (Mayor candidate) चयन को लेकर कांग्रेस (Congress) ने भाजपा (BJP) से बाजी मारते हुए कांग्रेस ने लगभग 11 महापौर प्रत्याशी (Mayor candidate)  के नाम तय कर दिए हंै, जबकि 5 नगर निगम में 2-2 नामों का पैनल है, जिन पर चर्चा चल रही है। संभवत: इन पर भी आज शाम तक मुहर लग जाएगी।

इंदौर (Indore) से संजय शुक्ला (Sanjay Shukla), भोपाल से विभा पटेल, ग्वालियर से शोभा सिकरवार, जबलपुर से जगतबहादुर सिंह, वहीं सिंगरौली से अजय सिंह, देवास से श्वेता अग्रवाल, सागर से सुनील जैन, खंडवा से लक्ष्मी यादव, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, उज्जैन से महेश परमार, मुरैना से शारदा सोलंकी के नाम तय हो गए हैं, जिनका औपचारिक ऐलान आज शाम तक हो जाएगा। वहीं रीवा में अजय मिश्रा, कविता पांडे में से किसी एक नाम पर सहमति बनेगी। बुरहानपुर में दिनेश गौरी शर्मा और रतलाम में राजीव रावत, महेन्द्र जाट में से किसी एक को टिकट दिया जा सकता है। छिंदवाड़ा का फैसला कमलनाथ (Kamal Nath) करेंगे, जबकि कटनी से श्वेता, श्रेया खंडेलवाल में से किसी एक पर सहमति बन सकती है।