इंदौर: देश के 5 राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनावों में से तीन हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस अपनी करारी हार को पचा नहीं पा रही है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह हारी है और कई सीटों पर उसे अपने प्रत्याशियों को गंवाना पड़ा है. कुछ दिन पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी एक ट्वीट करके यह बात कही थी कि ईवीएम के कारण ही मध्य प्रदेश में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने EVM पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांगेस ईवीएम के कारण हार रही है. इस मामले के बाद अब कांग्रेस ने इंदौर में प्रदर्शन करने का कार्यक्रम बनाया है.

तीन राज्य में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. जिसके बाद अब कांग्रेस ने ईवीएम पर निशाना साधा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने को लेकर इंदौर (Indore) में गुरुवार को गीता भवन चौराहे स्थित डॉ आम्बेडकर प्रतिमा के सामने कांग्रेस काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन करेगी. जिला कांग्रेस प्रभारी महेन्द्र जोशी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

पूरे देश में ईवीएम मशीन से चुनाव कराए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोकतंत्र पर भरोसा कायम रहे, इसको लेकर बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए. जिस तरह के नतीजे हाल में आए हैं, उससे ईवीएम मशीन से भरोसा उठता दिखाई दे रहा है, इसी को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मौन प्रदर्शन किया जाएगा. कल कांग्रेसी इसको लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने जा रही है. इसके बाद हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ सभा, प्रदर्शन, ज्ञापन सहित अन्य आंदोलनों के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि ईवीएम की बजाय वे भी बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग करें. लोकसभा चुनाव के पहले यह आंदोलन हर क्षेत्र में किया जाएगा.