खंडवा। मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस लगातार तैयारियों में जुटी है। इस बीच पार्टी ने उपचुनाव से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने अनुशासहीनता के चलते खंडवा जिले के युवक कांग्रेस के अपने चार पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया। वहीं एक को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस थमाया है। निलंबित होने वालों में खंडवा जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सागर पवार, सचिव मुजाहिद कुरैशी, खंडवा विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, शहजाद पवार और महासचिव शोएब शाह के नाम शामिल हैं।
वहीं खंडवा के ही रहने वाले युवा काग्रेस के प्रदेश सचिव अंकित पाठक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पाठक को 28 तारीख तक प्रदेश कार्यालय भोपाल में स्वयं उपस्थित होकर जवाब देने के लिए भी बुलाया है। बताया जा रहा है कि इन सभी ने चुनाव संबंधी एक बैठक में अनुशासनहीनता की थी। गौरतलब है कि बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए पार्टी अभी से तैयारियों में जुटी है। हालांकि अब तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही संगठनात्मक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।