भोपाल । राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीसीसी चीफ कमलनाथ की मंत्रणा हुई. यह बैठक करीब 40 मिनट तक की रही. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में विचार विमर्श किया गया. भारत जोड़ों यात्रा का प्रवेश 20 नवंबर को प्रदेश में होने जा रहा है.
20 नवंबर को मध्य प्रदेश में भारत जोड़ों यात्रा का होगा प्रवेश
कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा 20 नवंबर को बुरहानपुर के रास्ते में मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह से गंभीर बनी हुई है. हर छोटी-छोटी बातों पर विशेष जोर दिया जा रहा है. यात्रा में व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे. यहां मुलाकात करीब 40 मिनट तक रही. इस दौरान नाथ ने सीएम से भारत जोड़ों यात्रा के दौरान सीएम चौहान ने बिजली, सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं को लेकर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश देने का आश्वासन भी दिया है.
एमपी से जाएगी राजस्थान
भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के रास्ते में मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. यात्रा के उज्जैन, इंदौर, महू सहित अन्य शहरों से गुजरेगी. मध्य प्रदेश में करीब छह जिले और विधानसभा क्षेत्रों को यह यात्रा कवर करेगी. इस दौरान उज्जैन में जनसभा को भी आयोजन किया जाएगा. जिसे राहुल गांधी संबोधित करेंगे. इस दौरान राहुल महाकाल लोक भी जाएंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगी. यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सभी नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 3 दिसंबर को प्रवेश करेगी. यह यात्रा तीन दिन पहले ही पहुंच रही है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इस यात्रा की अगवानी करेंगे.