लियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आज कै. माधवराव सिंधिया जी की 21वीं पुण्यतिथि पर कटोराताल स्थित छत्री समाधी स्थल पर पहुंचकर सभी कांग्रेसजनों ने श्रृद्धांजलि अर्पित की।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि कै. माधवराव सिंधियाएक अनोखी हस्ती थे, वह अपने जीवन के अंतिम समय तक विकास, प्रगति और हर नागरिक के सुख दुख में साथ रहने के लिये संकल्पित रहे, पद के लिए कभी भी जोड़तोड की राजनीति नहीं की। स्वच्छ छवि, गंभीरता और ईमानदारी के साथ राजनीति करते रहे, उनका व्यक्तित्व इतना ऊंचा हो गया कि कोई भी पद उनके आगे छोटा हो गया, पद पाने के लिये कभी वह जीवन में ललायित नहीं रहे। माधवराव सिंधिया ने आखरी सांस तक कांग्रेस पार्टी में रहकर जनसेवा की। उन्होंने सर्वहारा वर्ग को हमेशा ध्यान में रखकर जनसेवा की, कांग्रेस की सरकार में रहकर ग्वालियर अंचल में विकास किया और विकास के मसीहा कहलाए ऐसे महान व्यक्तित्व को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, बालेंदु शुक्ला, विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रमोहन नागोरी, कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, आंनद शर्मा, जेएच जाफरी, पीपी शर्मा, श्रीमती सीमा समाधिया, मेहबूब खा चेन वाले, अशोक प्रेमी, इन्द्रजीत सिंह, सरमन राय, रामनरेश परमार, रशीद पहलवान, रमेश राजपूत, तरूण यादव, नरेन्द्र तोमर, संजय फड़तरे, महादेव अपौरिया, जसंवत शेजवार, श्रीमती किरन कौर, श्रीमती वीणा भारद्वाज, नत्थू सिंह जादौन, अंकित कटठल, संजीव दीक्षित, सोनू भदौरिया, मिक्की तोमर, श्रीराम सविता, ब्लाॅक अध्यक्ष राजेश खान, मुनेन्द्र भदौरिया, विनोद कुमार जैन, सुरेश प्रजापति, ओमप्रकाश राजपूत सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल हैं।