भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खरगोन में एक आदिवासी युवक की मौत की जांच के लिए गए कांग्रेस दल पर आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का यह कथित जांच दल राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास करने वाला है। मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘न खाता, न बही, कांग्रेस जो कहे, वही सही! खरगोन में आदिवासी युवक की मौत पर कांग्रेस का कथित जांच दल राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास करने वाला है। जाहिर है वे सरकार की कमियां ही गिनाएंगे क्योंकि..समिति बनाने वाली भी कांग्रेस। सदस्य भी कांग्रेसी। झूठ फैलाने वाली भी कांग्रेस।