भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के तहत 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब कांग्रेस का पूरा फोकस मतगणना पर आ टिका है. मतगणना में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कांग्रेस ने आज राजधानी भोपाल में पाठशाला का आयोजन किया है. इस पाठशाला में प्रदेश के सभी 230 कांग्रेस प्रत्याशियों को बुलाया गया है. इस दौरान सभी प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दी गई है कि मतगणना के दौरान कैसे सावधानी बरतनी है.
भोपाल में आयोजित ट्रेनिंग दो शिफ्टों में दी जा रही है. सुबह 11 बजे से शुरू हुई पहली शिफ्ट में रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल संभाग के कांग्रेस प्रत्याशियों की ट्रेनिंग दी जा रही है, जबकि पाठशाला की दूसरी पाली 2.30 बजे से शुरू हुई. इस दौरान इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रत्याशियों के साथ पोलिंग एजेंट भी मौजूद रहे. सभी 230 कांग्रेस प्रत्याशियों की विशेष ट्रेनिंग में उन्हें 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान ईवीएम से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी को किस तरह से रोका जाए.
कांग्रेस प्रत्याशियों को पाठशाला में बुलाकर उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह काउंटिंग पर नजर के साथ मतगणना केंद्रों पर क्या सावधानी रखी जाए. मतगणना को लेकर बीजेपी भी काउंटिंग एजेंटों की विशेष पाठशाला लगाने जा रही है. बीजेपी ने तय किया है कि विधानसभा और जिला स्तर पर काउंटिंग एजेंटों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें सिखाया जाएगा कि मतगणना के समय पूरी तरह मुस्तैद रहे. किसी भी गड़बड़ी की आशंका पर आपत्ति ले. एजेंटों को यह भी सीख दी जाएगी कि किसी भी सूरत में किसी दबाव में न आए.