कांग्रेस छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुईं हरियाणा की विधायक किरण चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के करीब दो महीने बाद ही हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बना सकती है। उन्होंने बताया कि मैंने विधानसभा सदस्य के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि हरियाणा की पूर्व मंत्री और तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने जून में बीजेपी की सदस्यता ली थी। उसके साथ ही उनकी बेटी श्रुति और उनके तमाम समर्थक भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। बता दें कि किरण चौधरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल के बेटे की पत्नी हैं। उनकी बेटी श्रुति चौधरी भी कांग्रेस की हरियाणा इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष थीं।
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने विधायक पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। जिसे मैंने स्वीकार कर लिया है। हालांकि किरण चौधरी को राज्यसभा का कैंडिडेट बनाए जाने का फैसला बीजेपी आलाकमान करेगी। वहीं किरण चौधरी के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस की तरफ से सदस्यता रद्द करने की याचिका पर उन्होंने कहा कि 2 बार गलत याचिका दायर की गई थी, उनकी याचिका पर प्रोसिडिंग चल रही है। राज्यसभा में कोई नामांकन अभी तक नहीं आया है।
बता दें कि कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए उपचुनाव जरूरी हो गया था। इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने का कल यानी बुधवार को आखिरी दिन है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी किरण चौधरी को हरियाणा की राज्यसभा सीट के लिए चुनावी मैदान में उतार सकती है।
वहीं विधानसभा में बीजेपी की संख्या को देखते हुए किरण चौधरी का जीतना भी तय माना जा रहा है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। जबकि 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 27 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं राज्यसभा चुनाव के लिए 3 सितंबर को मतदान होगा।