नई दिल्‍ली । इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस के घटक दलों के साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने की कोशिशों के बीच कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम के ऐलान की तैयारी कर रही है। पार्टी चुनाव की तिथियों के ऐलान से पहले विभिन्न राज्यों में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोकसभा के लिए बनाई गई विभिन्न स्क्रीनिंग समितियों ने ज्यादातर सीट पर संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया है। इस माह के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में संभावित नामों पर विचार के बाद पहली सूची घोषित कर दी जाएगी।

भाजपा से सीधे मुकाबले वाले राज्यों में ऐलान जल्द

लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में वरिष्ठ नेताओं के साथ उन राज्यों में भी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे, जहां कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटकदलों के साथ समझौते वाले राज्यों में पार्टी सहयोगी दल के साथ जातीय समीकरण बनाकर उम्मीदवार तय करेगी। ऐसे में इन राज्यों में प्रत्याशी तय करने में कुछ देर हो सकती है।

कुछ सांसदों को बदल सकती है पार्टी

इस बीच, लोकसभा चुनाव के लिए देशव्यापी सर्वे कर रही पार्टी नेता सुनील कोनुगोलू की टीम अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप सकती है। इसके बाद वरिष्ठ नेताओं से सलाह-मशविरा के बाद खड़गे विभिन्न राज्यों के लिए गठित स्क्रीनिंग समितियों के अध्यक्षों से भी रिपोर्ट पर चर्चा कर सकते हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ सांसदों के खिलाफ नाराजगी है। ऐसे में राजस्थान से सबक लेते हुए पार्टी कुछ सांसदों को बदल सकती है।