भोपाल । जिन महिला नेताओं को प्रदेश महिला कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की सिफारिश एआईसीसी से की गई थी, अब उन्हें इस संगठन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया जाएगा। दरअसल एआईसीसी ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। इस संबंध में कुछ दिन पहले प्रदेश कांग्रेस को एआईसीसी ने सूचित कर दिया था। प्रदेश महिला कांग्रेस की ओर से नूरी खान, कविता पांडे, जमुना मरावी और रश्मि पवार के नाम कार्यकारी अध्यक्ष के लिए दिल्ली भेजे गए थे, ये नाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की सहमति से दिए गए थे। इसके बाद एआईसीसी ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की व्यवस्था ही खत्म कर दी। इसके चलते कमलनाथ ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल को निर्देश दिए हैं कि इन चारों को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया जाए।
इन चारों को कार्यकारी अध्यक्ष की तरह ही महत्व दिया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी बनाने के लिए अर्चना जायसवाल के साथ इन चारों की दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में बैठक होगी। जिसमें ये पांचो मिलकर प्रदेश कार्यकारिणी बनाने और कुछ जिलों की अध्यक्षों को बदलने को लेकर चर्चा करेगी। इन पांचों की बैठक में जो तय होगा उसे पीसीसी चीफ कमलनाथ को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान किया जाएगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्षों को जिम्मेदारी भी दी जा रही है। मालवा और निमांड क्षेत्र की जिम्मेदारी नूरी खान को दी जाएगी, वहीं कविता पांडे को बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र की जिम्मेदारी दी जाएगी। जमुना मरावी को महाकौशल और रश्मि पवार को ग्वालियर-चंबल अंचल की जिम्मेदारी दी जाएगी।