भोपाल । मध्यप्रदेश के बघेलखंड इलाके में विधानसभा की सबसे अधिक सीटें हैं। बघेलखंड में 13 जिले आते हैं, इनमें कुल 56 विधानसभा की सीटें हैं। नगर निकाय चुनाव में भी बीजेपी बघेलखंड इलाके में बड़ा नुकसान हुआ था। एबीपी न्यूज और सी वोटर सर्वे में भी कांग्रेस का दबदबा दिख रहा है। बघेलखंड वो इलाका है, जहां से बाबा बागेश्वर आते हैं। बाबा बागेश्वर इसी इलाके से हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं और यहां कांग्रेस को बढ़त दिख रही है। कांग्रेस वोट शेयर और सीटों के हिसाब से आगे दिख रही है।
सी वोटर सर्वे के अनुसार बीजेपी को 40 फीसदी, कांग्रेस को 44 फीसदी, बीएसपी को चार फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट मिलेंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में 38 और कांग्रेस के खाते में 16 सीटें गई थीं। इस बार के चुनाव में बाजी पलटने की संभावना है। सर्वे के मुताबिक इस बार बीजेपी को 21-25 सीटें, कांग्रेस को 30-40 सीटें, बीएसपी को दो सीटें और अन्य को एक सीट मिलती दिख रही है।
हालांकि यह सर्वे रिपोर्ट है। चुनाव में अभी चार महीने का वक्त है। उस वक्त तक परिस्थिति बदल सकती हैं। यह सर्वे कुछ लोगों से बात के आधार पर होती हैं। हालांकि बघेलखंड बीजेपी का गढ़ रहा है। इस बार स्थिति गड़बड़ा रही है, इसका अंदाजा बीजेपी नेतृत्व को है। दरअसल, 2020 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से बीजेपी की सरकार बनी थी, तब बघेलखंड की अनदेखी हुई थी। बघेलखंड इलाके से शिवराज सरकार में अभी कोई मंत्री नहीं हैं। इसे लेकर पार्टी के अंदर से आवाज उठती रही है।