भोपाल । राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है। कांग्रेस ने सोमवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र के पुल बोगदा राज पेट्रोल पंप के पास सड़कों पर हो रहे गड्ढों में कागज की नाव चलाकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सड़कों की हालात बहुत खराब है। यहां पर आधा से एक फीट पानी भरा हुआ है। जिसमें वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। वहीं, पानी भरे गड्ढों से बीमारी भी फैल रही है।चौहान ने कहा कि शासन और प्रशासन आंखे बंद कर बैठ गया है। भाजपा के विधायक और मंत्री सड़कों और नालियां बनाने का उदघाटन कर रहे है, लेकिन जर्जर और खस्ताहाल सड़कों को ठीक करने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। लोगों की शिकायतों को ना नगर निगम सुन रहा है। वहीं ,सीपीए को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है।