भोपाल । कांग्रेस की 144 उम्मीदवारों की रविवार को जारी की सूची में से तीन दर्जन ऐसे उम्मीदवार हैं, जो पिछला चुनाव हार चुके हैं। इसमें से जहां फूल सिंह बरैया सबसे कम 161 वोटों से हारे थे, वहीं बड़वानी से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए राजन मंडलोई 38 हजार से ज्यादा मतों से हारे थे। इसके बाद भी कमलनाथ और कांग्रेस ने उन पर ही भरोसा किया। इसमें कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं जिन्हें वर्ष 2018 में टिकट नहीं मिला, लेकिन वर्ष 2008 में उनकी बड़ी लंबी हार हुई थी। इसमें शमशाबाद के कुंवर सिंधु विक्रम सिंह 20 हजार से चुनाव हार गए थे। उन पर भी इस बार कांग्रेस ने भरोसा जताया है। वहीं अटेर से उम्मीदवार बने हेमंत कटारे 2018 में अटेर से हारे फिर उप चुनाव में उन्हें मेहगांव से टिकट दिया गया, वहां से भी वे चुनाव हार गए।
2018 में इतने अंतर से ये हारे थे चुनाव
विजयपुर राम निवास रावत 2850
अटेर हेमंत कटारे 4978
ग्वा. ग्रामीण साहब सिंह गुर्जर 1517 (बसपा)
नरयावली सुरेंद्र चौधरी 8900
खरगापुर चंदा गौर 11665
चंदला हरप्रसाद अनुरागी 1177
जबेरा प्रताप सिंह 3485
पवई मुकेश नायक 23680
अमर पाटन डॉ राजेंद्र कुमार सिंह 3747
त्यौथर रमाशंकर सिंह पटेल 5343
मऊगंज सुखेंद्र सिंह बना 11092
मनगंवा बबीता साकेत 18530
गुढ कपिध्वज सिंह 7828
चुरहट अजय सिंह राहुल 6402
सिंगरौली रेणु शाह 3726
जैतपुर उमा धुर्वे 4216
पाटन नीलेश अवस्थी 26712
केवलारी रजनीश सिंह 6679
नरसिंहपुर लाखन सिंह पटेल 14903
टिमरनी अभिजीत शाह 2213
हरदा रामकिशोर दोगने 6667
सिलवानी देंवेंद्र पटेल 7072
बासौदा निशंक जैन 10226
बैरसिया जयश्री हरिकरन 13779
बड़वानी राजन मंडलोई 38787 (निर्दलीय)
झाबुआ विक्रांत भूरिया 10437
महिदपुर दिनेश जैन बोस 15189
बालाघाट अनुभा मुंजारे 27425 (सपा)