भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन प्रदेश की कुछ सीटों की चर्चा इस चुनाव में सबसे ज्यादा हो रही है. क्योंकि इन सीटों पर पिछले कुछ चुनावों से बीजेपी की लगातार जीत हो रही है, जबकि कांग्रेस को यहां हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस इस बार इन सीटों पर खास फोकस कर रही है. बताया जा रहा है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जल्द ही प्रदेश का दौरा करेंगे, जिसमें इन लोकसभा सीटों पर भी उनकी नजर रहेगी.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान करना चाहती है. जिसके लिए एआईसीसी की तरफ से स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश में एक बड़ी बैठक भी होने वाली है. इस बैठक में सभी 29 सीटों पर चर्चा होगी, जिसमें उन सीटों पर खास फोकस रहेगा जहां कांग्रेस लगातार हार रही है. बताया जा रहा है कि इन सीटों पर इस बार मजबूत दावेदारों की तलाश की जा रही है. ताकि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीते जाए.
इन सीटों पर लगातार मिल रही हार: इंदौर, भोपाल, भिंड, दमोह, जबलपुर, सतना, सागर, मुरैना, बैतूल.
इन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस लगातार हार रही है. भोपाल इंदौर और भिंड सीट पर तो पार्टी लगातार 9 लोकसभा चुनाव हार चुकी है, जबकि सागर, मुरैना, बैतूल, सतना और जबलपुर सीट पर पार्टी 7 लोकसभा चुनाव हार चुकी है, इसके अलावा दमोह सीट पर 8 लोकसभा चुनावों में लगातार हार मिली है. इसके अलावा खजुराहो, ग्वालियर, बालाघाट सीट पर भी पार्टी पिछले 6 लोकसभा चुनाव हार चुकी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी इन सीटों पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है.
लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष करेंगे प्रदेश भर का दौरा करेंगे. जिसमें इन सीटों पर मजबूत कैंडिडेटों की तलाश की जाएगी. बता दें कांग्रेस ने सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी हैं, ऐसे में पार्टी जल्द ही इन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान भी कर सकती है.