नई दिल्ली। महंगाई अब बैक डोर से लोगों की जेब पर डाका डाल रही है, क्योंकि सीधे कीमतें बढ़ेंगी तो सवाल उठेंगे। इसलिए कंपनियों ने बाजार में बने रहने और बढ़ती लागत के बीच मुनाफा निकालने का नया रास्ता निकाल लिया है। उत्पादों के दाम बढ़ाने के बजाय वजन घटा दिया, क्योंकि सामान्य तौर पर कोई यह नहीं देखता कि डिब्बाबंद या प्लास्टिक पैक में उत्पाद का वजन कितना है।
बाजार में इस सप्ताह कई ब्रांड का सोयाबीन रिफाइंड आया तो उसका वजन कम निकला। पैकिंग वही है और आसानी से इसका पता भी नहीं लगाया जा सकता। थोक बाजार के गल्ला व्यापारी मुकेश अग्रवाल के अनुसार किंग, रुचि, सोयम जैसे ब्रांड के इस बार एक लीटर वाले पैक में 840 मिलीलीटर तेल ही है। पहले इसी पैकिंग में 910 मिलीलीटर तेल आ रहा था।
मात्रा कम होने के बावजूद कीमत वही 130 से 140 रुपये के बीच है। इसी तरह पहले रिफाइंड के टिन का कुल वजन 15.900 किलो था। अब यही टिन 15.300 किलो का आने लगा। इनमें टिन का वजन शामिल है यानी तेल की मात्रा कम हो गई।
पारले-जी से लेकर मैगी तक हल्की लखनऊ व्यापार मंडल की एफएमसीजी शाखा के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के अनुसार कंपनियां यह खेल काफी समय से कर रही हैं। उनकी भी मजबूरी है, क्योंकि लागत और श्रमिकों का वेतन बढ़ा है। ऐसे में नमकीन से लेकर बिस्कुट व शैम्पू-साबुन तक का वजन कम हो गया।
मैगी का वजन 80 से 55 ग्राम हो गया
उदाहरण के लिए सनसिल्क शैम्पू के जिस पैक में पहले 200 एमएल माल आता था। उसे बाद में घटा 190 और अब 180 एमएल कर दिया गया। मैगी का वजन 80 ग्राम से घटकर 55 ग्राम हो गया। विम साबुन 155 से घटकर 135 ग्राम का हो गया।
हल्दीराम की भुजिया 55 से 32 ग्राम हो गई
हल्दीराम की 10 रुपये वाली मूंगदाल नमकीन का वजन पहले 38 था, अब 36 ग्राम हो गया। हल्दीराम की भुजिया 55 से 32 ग्राम हो गई। गणेशगंज (लखनऊ) के एक कारोबारी ने बताया कि बीकाजी नमकीन का 10 रुपये वाला पैकेट 80 से सीधे 40 ग्राम का हो गया।
कॉफी का बिगड़ा टेस्ट
एक बड़े ब्रांड की कंपनी ने कुछ दिन पहले 1.4 ग्राम कॉफी पाउच को दो रुपये में पेश करते हुए दावा किया था, यह एक मग के लिए पर्याप्त है। अब इस पाउच का वजन 0.9 ग्राम रह गया है। अब दाम भी दो रुपये है। उपभोक्ता को यह समझना मुश्किल हो रहा है, पहले और अब के स्वाद में फर्क क्यों आ रहा है। पाउच पर अंकित जानकारियों को पढ़ने में दिलचस्पी न रखने वालों को पता नहीं लगा कि वजन में 35 फीसदी की कमी आ चुकी है।
ऐसे आई वजन में कमी (आगरा की दरें)
उत्पाद वजन पहले वजन अब दाम
कॉफी 1.4 ग्राम 0.9 ग्राम दो रुपये
टोस्ट 200 ग्राम 160 ग्राम 25 रुपये
नमकीन लोकल 350 ग्राम 300 ग्राम 50 रुपये
नमकीन ब्रांडेड 22 ग्राम 17 ग्राम 05 रुपये
आटा ब्रेड 400 ग्राम 350 ग्राम —