सीहोर: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधनी के दौरे पर थे। यहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को उठाया और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। पटवारी ने लाड़कुई वेयर हाउस में किसानों से बातचीत की और खरीदी केंद्र में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कलेक्टर से शिकायत की। पटवारी लगातार चौहान से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं।

जीतू पटवारी मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी पहुंचे। वहां उन्होंने लाड़कुई वेयर हाउस में किसानों से मुलाकात की। किसानों ने उन्हें बताया कि दोपहर होने के बावजूद खरीदी केंद्र पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं है। इस पर पटवारी ने कलेक्टर को फोन लगाया और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कलेक्टर से व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘आपको बधाई, आपने बीजेपी को चुनाव जिताया। जिस तरह आप लगे थे, चुनाव तो जीतना ही था।’ बाद में उन्होंने कलेक्टर से माफ़ी भी मांगी। पटवारी का कलेक्टर से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।